विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा कि भारत के बड़े खिलाड़ी और पूरा क्रिकेट बोर्ड हैरान रह गया?

विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा कि भारत के बड़े खिलाड़ी और पूरा क्रिकेट बोर्ड हैरान रह गया ?
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्या बोले विराट कोहली ?

29 जून का दिन भारत की जीत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। भारतीय टीम ने 176/7 का स्कोर बनाया और दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 169/8 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीकी टीम को सात रनों से हरा दिया और टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भारत के नाम कर दिया.

विराट कोहली ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 76 रन बनाए और विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने भी डांस किया. इसके साथ ही पूरी भारतीय टीम ने पूरे स्टेडियम में घूम-घूमकर खुशियां मनाईं.

इस खुशी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को बधाई दी और कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को फोन कर बधाई दी. लेकिन हर कोई उस वक्त हैरान रह गया जब विराट कोहली ने ऐलान किया कि वो अब टी-20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लेंगे. खैर ये तो उनका अपना मामला है लेकिन भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.

उसके लिए हिंद न्यूज़ टीम की तरफ से भारतीय टीम को बहुत-बहुत बधाई और संजीव नंदा की तरफ से भी बहुत-बहुत बधाई.