तीर्थयात्री पर क्रूर आतंकवादी हमला: रियासी

ये खबर जम्मू कश्मीर की है जहां तीर्थयात्री शिवखोरी से दर्शन करके बस में लौट रहे थे,जिसमें बच्चे महिलाएं और पुरुष थे 9 जून शाम को 6:15 जैसे ही बस रियासी से होकर गुजर रही थी तभी वहां पहले से छुपे अतांकवादियो ने बस पर हमला कर दिया और बीचसड़क पर आकार सामने से अंधाधुंध मासूम यात्रियों पर गोलिया चलना शुरू कर दी,जिसमें ड्राइवर को सबसे पहले निशाना बनाया गया और फिर यात्रियों पर गोलियों की बौछार कर दी, बस ड्राइवर को गोलियां लगाने की वजह से बस से कंट्रोल खत्म हो गया और बस सीधी खाई में जा गिरी  इस आतंकवादी  हमले में 9 लोगो की जान चली गयी और 42 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए इस आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (JEM/jaiss) ने ली है बचे हुए यात्रियों की पहचान के अनुसार जम्मू कश्मीर की पुलिस और सेना वालों ने मिलकर अतांकी हमलावर का पोस्टर भी जारी किया है और उसकी पहचान करने वाले को 20 लाख का इनाम भी दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी