महानायक अमिताभ बच्चन का नया अवतार चौंकाने वाला

अमिताभ बच्चन का नया अवतार इस साल की सबसे महंगी फिल्म 


कल्कि 2898 AD 2024 के भारतीय आम चुनाव के कारण इसे 9 मई 2024 से
27 जून 2024 तक फिर से स्थगित कर दिया गया। इसे तमिल, मलयालम,
कन्नड़ और अंग्रेजी में डब संस्करणों के साथ तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ करने
की योजना बनाई जा रही है। इस फिल्म में कल्कि अवतार के रूप में नज़र 
आएंगे प्रभास और उनके साथ दीपिका पॉडकाने और हमारे महा नायक 
अमिताभ बच्चन जी जोकि नज़र आएंगे अस्वथामा के रोले में और सबसे बड़ी
हैरान करने वाली खबर ये है की वो अपने पुराने वाले 80-90 के दशक के 
लुक में परदे पर नज़र आएंगे और ये सब कमाल हुआ है इस AI(Artifical Inteligence) टूल की मदद से
 तो एक बार फिर आप सबसे महंगी फिल्म अपने मनपसंद कलाकारों के साथ
देखने के लिए तैयार हो जाएं