अगले पांच दिनों में दिल्ली और आसपास के राज्यों में गर्मी का कहर ?
राष्ट्रीय मौसम पुरावनुमान केंद्र भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर
से ये जानकारी दी गयी है आने वाले अगले 5 दिनों में दिल्ली और उसके
पास के राज्यों में गंभीर रूप से गर्मी और तपिश बढ़ने के आसार है
जैसे की राजस्थान , दिल्ली, हरियाणा , पंजाब ,उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश
राज्यों में दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और रात को भी तपिश रहेगी
लू से बचने के लिए ख़ास उपाय
1. 12 से 4 बजे के बीच जितना हो सके बाहर जाने से बचे
2. खासतौर पर बच्चो और बुजर्गो को घरों से नहीं निकलना
3. जितना हो सके निम्बू पानी और पानी का सेवन करे
4.अपने सिर और चेहरे को कॉटन के कपड़े से ढक कर निकले