इतिहास में पहली बार दिल्ली से जम्मू कश्मीर के लोगो की एक ही आवाज़ ?


इतिहास में पहली बार दिल्ली से जम्मू कश्मीर के लोगो की एक ही आवाज़ ?
25 तारीख को दिल्ली के चुनावो के साथ कश्मीर में भी चुनाव संपन्न हुए 
और जहां दिल्ली के मतदाताओं ने भरी गर्मी में भी अपने अपने घरों से निकलकर 
भारी संख्या में अपने वोट लोगो ने दिए वहीं जम्मू और कश्मीर में भी बहुत ही 
जमकर वोटिंग हुई , इतिहास में पहली बार 35 साल में ऐसा हुआ की वहां की 
जनता ने 51.35% वोटिंग की जबकि 2019 में वही आकड़ा 19.16 % था निश्चित 
तौर पे देखा जाये तोह कश्मीर की जनता मोदी जी के कार्यों का गुणगान करते हुए 
थकती नहीं जमु कश्मीर की योजनाओं को आगे बढ़ते हुए देख वह की जनता भी
यही नारा लगाती है अबकी बार 400 पार और देखा जाये तो दिल्ली में भी वोटिंग
50.44% से लेकर 57.97% हुई है