बैसाखी पर्व पर ख़ालिश्तानियो ने हिन्दुओ और मोदी जी को ये क्या कह दिया ?

बैशाखी एक ऐसा पर्व है जो हर हिन्दुस्तानी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ,ये तोयहार पुरे देश में बड़े ही
जोश और सद्धभावना से पुरे देश
में मनाया जाता है ख़ास तोर पर पंजाब में इस पर्व को बहुत ही धूम धाम
से मनाया जाता है
बैसाखी पर्व है उस लहराती हुई फसल का जिसका पकने के लिए किसान पूरे साल इंतज़ार करता है
कहते है इसी दिन दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख पंत की स्थापना की थी और इसीलिए सिखों के लिए ये
दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है
और आज ये पर्व भारत में तोह मनाया ही जाता है पर अब इसे सारे भारतीये पूरे
विश्व में जहाँ जहाँ बस गए है वहा पर भी इस पर्व को धूम धाम से मनाया जाता है पर ये खबर है कनाडा के Surrey (Vancouver )शहर की जहा  14 अप्रिल 2024 को बैशाखी मनाते समय भारतीय लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया पर सब भारतीये तब हैरान हो गए जब कुछ खालिस्तानी समर्थक वहां पर खालिस्तानी झंडे और हाथों में पोस्टर लिए आ गए और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे और पोस्टरों पर ये लिखा देखा गया जिसमें लिखा था की (Modi Face Of Hindu Terror )हिन्दू आतंकवादियों का  सरगना मोदी है और खालिस्तान की मांग करते हुए नारे लगाये उन्होंने ये भी कहा की ट्रुडो भी खालिस्तानियों का समर्थन करते है और वो भी खालिस्तान बनवाना चाहता है पर वहां पर न तोह किसी ने इनका विरोध किया और न ही वहां की पुलिस और प्रशासन ने रोका