दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाई कोर्ट से मिला बड़ा झटका , याचिकाकर्ता ने इस आधार
पर याचिका लगाई थी कि ईडी बिना सबूतों के केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया, कोर्ट याचिकाकर्ता
की याचिका से संतुष्ट नहीं हुई कोर्ट ने कहा "याचिका में तर्क गलत दिया हुआ है कि ईडी ने बिना
सबूतों के केजरीवाल को गिरफ्तार किया है ,कोर्ट ने कहा "याचिका ज़मानत के लिए नहीं है और याचिका
खारिज कर दी , केजरीवाल कल शायद सुप्रीम कोर्ट जा सकते अपनी ज़मानत के लिए
