कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय राजधानी में शराब के लाइसेंस का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करने के एवज में 100 करोड़ रुपये की कथित तौर पर रिश्वत दी थी का आरोप लगा हुआ है
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने (Delhi Liquor Policy) में के कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी. कविता को पिछले मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. ईडी ने कविता को हैदराबाद स्थित उनके बंजारा हिल्स आवास से 15 मार्च को गिरफ्तार किया था.
के कविता ने बेटे की परीक्षा का हवाला देकर जमानत मांगी थी. जिसे राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से रद्द कर दिया गया. शराब नीति मामले में के कविता को गिरफ्तार किया गया है. वो फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद है.