दिल्ली में बंद रहेगी अप्रैल और जून में शराब की दुकानें ?

दिल्ली सरकार की ड्राई डे लिस्ट जारी, सरकार ने चुनावों और त्योहारो को ध्यान में रखते हुए अप्रैल 2024 से जून तक 5 ड्राई डे घोषित किये है 3 ड्राई डे तोह अप्रैल में ही है और मई में एक है और एक जून में है दिल्ली में मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले शाम को 23 मई 6 बजे से 25 मई शाम  6 बजे तक ,लोकसभा चुनाव के मतगणना दिवस के दिन भी ड्राई डे घोषित किया है और मतगणना का दिन 4 जून 2024 रखा गया हैलोकसभा चुनाव के कारण दिल्ली में 100 मीटर की दूरी के अंदर मतदान खत्म होने के 48 घंटे पहले 6 बजे 24 अप्रैल और 26 अप्रैल शाम 6 बजे तक घोषित किया है और दिल्ली सरकार की तरफ से ये लिस्ट जारी हुई