NIOS 10th, 12th Admit Card 2024 Released: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अप्रैल-मई परीक्षा के लिए एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी अप्रैल/मई 2024 सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी पाठ्यक्रमों के लिए एडमिट कार्ड एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल-मई 2024 पूरे भारत और विदेशों में 6 अप्रैल से 22 मई, 2024 तक आयोजित की जाएंगी. भारत में अधिकांश विषयों के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. कुछ विषयों के लिए परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे या 2.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी.
छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले सभी दिन दोपहर 2.15 बजे से 2.30 बजे तक 15 मिनट का पढ़ने का समय मिलेगा. यह पढ़ने का समय छात्रों को इस अवधि के दौरान बिना उत्तर लिखे प्रश्न पत्र की गहन समीक्षा करने में सक्षम बनाने के लिए प्रदान किया जाता है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://sdmis.nios.ac.in/search/hall-ticket के जरिए भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं.
NIOS 10th, 12th Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा/रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
एक ड्रॉप डाउन पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें…
इस कॉलेज में मिल गया दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, 32 लाख का मिलता है पैकेज
राजस्थान बोर्ड 9वीं, 11वीं की परीक्षा इस दिन से शुरू, देखें यहां पूरा शेड्यूल
.
Tags: Admit Card, Board exams
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 11:39 IST