लखनऊः माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत के बाद एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपने छोटे बेटे उमर अंसारी से बात कर रहा है. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि न्यूज18 नहीं करता है. सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ ऑडियो वायरल किया जा रहा है कि यह बातचीत मुख्तार और उमर के बीच हुई है. मुख्तार ने जेल के फोन से उमर अंसारी के साथ बातचीत की थी, जिसमें उसने बताया था कि वो बेहद कमजोर हो गया है, उससे बैठा भी नहीं जा रहा है.
वहीं उसका बेटा उमर अंसारी कहता है, ‘पापा आप कमजोर हो गए हैं. आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे. परमिशन मिल गई तो कल मिलने आऊंगा. आप हिम्मत करके फोन कर लीजिए. हम समझ रहे हैं पापा. लेकिन अल्लाह बहुत बड़ा है. आप ठीक हो जाएंगे.’ अपने पिता से बात करते हुए उमर अंसारी कहता है, ‘आपकी आवाज सुनकर हिम्मत आई है पापा. बस ऐसे ही फोन कर लिया करिए, ठीक है.’
रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कौशल ने शुक्रवार सुबह ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि आज यानी शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के दल द्वारा मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंसारी के परिजन आ चुके हैं. पोस्टमॉर्टम के बाद अंसारी का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी समेत उसके परिवार के सदस्य शुक्रवार तड़के बांदा पहुंचे। उमर ने बांदा में पत्रकारों से कहा, ”हम लोग पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गाजीपुर ले जाएंगे.”

एक अधिकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन ने शव को बांदा से लगभग 380 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाजीपुर तक सड़क मार्ग से पहुंचाने के लिए पहले ही रूट प्लान तैयार कर लिया है. अधिकारी ने बताया कि पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. राज्य के बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. मुख्तार अंसारी को बृहस्पतिवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
.
Tags: Mukhtar ansari, UP news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 12:13 IST