महागठबंधन की सीटों का ऐलान हुआ, पूर्णिया से राजद कैंडिडेट को टिकट, देखिये पूरी सूची

पटना. तीन दिनों तक नई दिल्ली में मंथन के बाद आखिर महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा कर दी गई. इसके तहत बिहार में राजद  26, कांग्रेस 9 और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पूर्णिया से पप्पू यादव को बड़ा झटका लगा है. सीटों की पूरी सूची आगे दी गई है. सीटों की घोषणा के समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई नेता रामनरेश पाण्डेय के साथ ही राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित कई नेता मौजूद रहे.

लेफ्ट के सीट-भाकपा माले 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इनके खाते में आरा, नालंदा  और काराकाट की सीटेें आईं हैं.  वहीं सीपीआई को बेगूसराय और सीपीएम को खगड़िया की सीट मिली है. दूसरी ओर कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पटना साहिब, समस्तीपुर, भागलपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज की सीटें मिली हैं.

वहीं, राजद 26 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, वाल्मीकिनगर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका, अररिया, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, हाजीपुर और पूर्णिया सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार लड़ाएगा.

बता दें कि बताया जा रहा है कि विकासशील इंसान पार्टी भी महागठबंधन के नेताओं के टच में हैं और आने वाले दिनों में उनके लिए एडजस्टमेंट हो सकता है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Loksabha Elections, Patna News Update

Source link