पाकिस्‍तान बॉर्डर पर अचानक से आने लगी आवाज, घंटों चकरघिन्‍नी बने रहे BSF जवान, सच्‍चाई पता चली तो ठनका माथा

अमृतसर. पाकिस्‍तान से लगती सीमा को आमतौर पर संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में बॉर्डर के साथ ही आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम रहत हैं. इसके बावजूद सीमा पर से ऐसी हरकतें की जाती हैं, जिससे सुरक्षाबलों को कड़ी कार्रवाई करना पड़ता है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसके बाद BSF के जवान चकरघिन्‍नी बने रहे और मामले का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाना पड़ा. हकीकत का पता चलने पर सुरक्षाबलों के साथ ही आमलोगों का माथा भी ठनक गया. साथ ही पाकिस्‍तान की कारगुजारी भी उजागर हो गई.

दरअसल, पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से एक पाकिस्तानी ड्रोन और 1 किलो हीरोइन की बरामद की है. बीएसएफ के जवानों ने बताया कि अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में ड्यूटी पोस्ट के पास अचानक से ड्रोन की आवाज सुनाई दी. इसके बाद तत्‍काल बीएसएफ के जवानों ने कार्रवाई शुरू करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया. बीएसएफ के जवानों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक किसान के खेत से ड्रोन बरामद किया.

खेत में लावारिस पड़ा मिला 25 करोड़ का यह सामान, देखकर सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश, फिर चला सर्च ऑपरेशन

खेत में मिला ड्रोन
बीएसएफ सैनिकों ने संदिग्ध क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के दौरान जवानों अमृतसर जिले के डौके गांव के पास एक खेत से एक छोटे क्वाडकॉप्टर ड्रोन (डीजेआई माविक 3) बरामद किया. बीएसएफ के जवानों को खेत में ड्रोन गिरे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगते खेतों की तरफ तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, ड्रग्स तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे भागने में सफल रहे.

पाकिस्‍तान बॉर्डर पर अचानक से आने लगी आवाज, घंटों चकरघिन्‍नी बने रहे BSF जवान, सच्‍चाई पता चली तो ठनका माथा

हेरोइन बरामद
तस्‍करों के भागने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गहन तलाशी के दौरान गांव नागलांब, जिला- अमृतसर के पास भूरे रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे एक पैकेट (कुल वजन 1.140 किलोग्राम) हेरोइन बरामद किया. विश्वसनीय सूचना और बीएसएफ के जवानों की सतर्कता के कारण पंजाब सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के एक और प्रयास को विफल कर दिया गया.

Tags: BSF, Pakistan Border, Punjab news

Source link