साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल, निचली अदालत से मिला उन्हें बड़ा झटका

साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन को 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल, निचली अदालत से मिला उन्हें बड़ा झटका, कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया है
हुआ ये था कि अल्लू अर्जुन अपनी पुष्पा -2 के प्रीमियर शो में संध्या थिएटर में ओपनिंग के लिए चले गए थे पर जब वो थिएटर में पहुंचे तो उन्हें देख कर भीड बेकाबो हो गई और अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए लोगो में ढाका मुक्की शुरू हो गई जिसे वहां एक महिला की दम घुटन की वजह से मौत हो गई, वैसे देखा जाए तो अल्लू अर्जुन के अलावा इसमे 7 लोगो के ऊपर  मामला दर्ज़ किया है निचली अदालत से झटका लगने के बाद तुरेंट अल्लू अर्जुन के वकील ने हाई कोर्ट के लिए जमानत याचिका लगाने का फैसला लिया है
अल्लू अर्जुन को 4  को धारा लागू करते हुए केस register  किया गया है
धारा 105 गैर जमानती वारंट जिसमें अगर दोषी पाया जाए तो कम से कम 6 से 10 साल तक सजा हो सकती है, अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस अधि नियम की धारा 118(1), 105 और 3/5 लगी है जोकी गैर जमानाती धारा है, देखा जाएगा तो अल्लू अर्जुन एक सुपर स्टार है और इसकी जिम्मेदारी व्हा के इवेंट ऑर्गनाइजर की भी बनती है क्योंकि अल्लू अर्जुन के फिल्मी कैरियर में ये पहला ऐसा मोका आया है जिसमें उन्हें इस तरह के दौर से गुजरना पड़ रहा है