उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुआ बड़ा हादसा ,116 लोगो की हुई मौत घायल हुए बहुत सारे लोग ?

क्या उत्तर प्रदेश के हाथ रास में खराब इन्तज़ाम की वजह से गयी 116 लोगो की जान ?

उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदराराऊ में चल रहा था बाबा भोलेनाथ ध्यान दीजिये बाबा भोलेनाथ शिवजी नहीं इस बाबा ने अपना नाम  भोलेनाथ ही रख लिया झंजट मारि ख़तम सिधा भोलेनाथ से बात करो का सत्संग जिसमें सबसे ज्यादा महिला और बच्चे और पुरुष आस पास के क्षेत्रो से आये थे और जब सत्संग खत्म हुआ तोह वह जो बाबा जिसका नाम बाबा भोलेनाथ है “पता नहीं एक तोह रोज नए बाबा पैदा हो रहे है लोगो को भी अक्कल कब आयेगी समझ नहीं आता” माफ़ी चाहता हु खबर लिखने के बीच में भावनाओं में बह गया था खैर मुद्दे की बात ये है की बाबा भोलेनाथ जोकि सत्संग खत्म करके पंडाल से बाहर निकला और अपनी कार की तरफ आहिस्ता आहिस्ता बढ़ रहा था तभी वहाँ लोगो को लगा की बाबा की चरणो की धुल को भी माथे से लगा लेना चाहिए और बेचारे भोले भाले लोग बाबा की चरण मिट्टी लेने के चक्कर में बाबा की तरफ भागे बस फिर क्या कुछ लोग तोह जैस कि बच्चे महिलाये पैरो के नीचे आकर दब गए और दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गयी क्यूंकि हमारे देश में भेड़ चाल तोह आप लोगो को पता ही है कि कैसे भी करके बाबा के चरणो की मिट्टी को माथे पर लगा ले पता नहीं कोनसा मोक्ष मिल जायेगा इन् मासूम छोटे छोटे बच्चो को मरवा दिया क्या ज़रूरत थी बच्चों को इतनी भीड़ में ले जाने की में उस बाबा से जायदा इन् लोगो को दोषी मानता हूँ अब शुरू हो गयी है राजनीती वो अखलेश यादव उत्तर प्रदेश सरकार को दोष दे रहा है पहली बात जब बाबा के आयोजको ने 80 हज़ार लोगो की परमिशन मांगी थी तोह 2 लाख से उप्पर लोग कहा से आ गए तोह परिणाम भी भुगतना पड़ेगा अब पुलिस इन्क्वारी चल रही है बाबा भोलेनाथ तो गायब ही हो गया पर दोस्तों ये इतनी दुखद घटना घटने के बाद तो हम सिर्फ इतना कहेंगे कि विश्वास करो पर अंधविश्वास मत करो