दिल्ली में नर्सरी केजी और पहली क्लास के एडमिशन फिर से शुरू

एक बार फिर 15 अप्रैल 2024 से स्कूल में एडमिशन की शरुआत की जा रही है 
, शिक्षा निदेशालय ने ये पद्दति पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रखी है
21 मार्च को लॉटरी निकाल कर 23 मार्च से दाखिले की प्रक्रिया को शुरू किया था।
 दो से छह अप्रैल तक प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों के दाखिले किए गए। इसके
 बाद भी  स्कूलों में अभी भी कुछ सीटें खाली हैं।2024-25 में नर्सरी, केजी व 
पहली कक्षा में अब भी दाखिले का मौका बाकी है।  सीटों को 
अब पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भरने का फैसला किया है शिक्षा निदेशालय ने 
इन्हें भरने के लिए 15 अप्रैल से एक बार फिर दाखिला प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 
दाखिले में स्कूल से एक किलोमीटर की दूरी में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एक कक्षा में नहीं होंगे 40 से अधिक बच्चे
Teachers with children playing and learning at preschool