क्या संजय सिंह फिर होंगे गिरफ़्तार ?

बीजेपी के नेता गौरव भाटिया ने कहा कि संजय सिंह ने जेल से रिहा होने की शर्तों का उलंघन किया है

और उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी लेते हुए ये कहा “की जो पहली कंडीशन लगाई थी सर्वोच्च न्यायालय ने उस कंडीशन को वायलेट किया है संजय सिंह ने

गौरव भाटिया ने कहा कि ” संजय सिंह आरोपी होते हुए जोकि खुद ज़मानत पर है और मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को क्लीन चिट देने का अधिकार किसने दिया ,कोर्ट के अनुसार संजय सिंह को हिदयात दी गयी थी की वो बहार जाकर शराब घोटाले या उससे सम्भंदित किसी से भी पब्लिक प्लेटफार्म पर बात नहीं करेंगे संजय सिंह पर लगायी गयी शर्ते

1. 2 लाख के मुचलके की जमानत

2.अपना पासपोर्ट जमा करना होगा

3. अपने केस पर मीडिया से बात नहीं कर सकते

4. दिल्ली से बाहर जाने पर बताना होगा

ये सब शर्तों के आधार पर संजय सिंह को जमानत मिली है