नोएडा, कुछ लोगों को कार में मस्ती करना भारी पड़ गया. ये घटना थाना सेक्टर-24 क्षेत्र की एलिवेटेड रोड की है. जहां दो ऑडी कार में सवार होकर कुछ लड़के सड़क पर ही स्टंट कर रहे थे, उन लोगों को न पुलिस का खौफ था, और न ही किसी और बात का. लेकिन उनका ये वहम ज्यादा देर तक कायम न रह सका. इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने इस मामले के बारे में बताया कि यह घटना 27 मार्च की है. जिसमें कुछ लोग मस्ती करते हुये दिखाई दे रहे हैं. इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दो ऑडी कार में सवार लोग एलिवेटेड रोड पर तेजी से और बहुत ही लापरवाही के साथ वाहन चलाते हुए और स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस स्टंट में इतना ही नहीं कुछ लड़के तो ऑडी कार की छत पर बैठे थे, और कुछ लड़के शराब पीकर मदहोश थे. इन सभी हरकतों के चलते उन लोगों को किसी का डर नहीं था. उस स्टंट को करने के लिये उन लड़कों ने सारे नियम तोड़े दिये थे.
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि इन लोगों की इस करतूत से मानव जीवन की सुरक्षा को बड़ा खतरा हो सकता था और सड़क पर आवाजाही कर रहे अन्य वाहनों के चालकों के लिए भी यह स्टंट खतरनाक हो सकता था. श्रीवास्तव ने बताया कि कार चालकों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, और इन कार चालकों पर नोएडा यातायात पुलिस ने भारी जुर्माना भी लगाया है. गाड़ी नंबर और वीड़ियो में दिख रहे चेहरों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया जायेगा.
.
Tags: UP news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2024, 11:42 IST