CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? टॉप यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन, नोट करें काम के टिप्स

नई दिल्ली (CUET UG 2024 Preparation Tips). परीक्षाओं का दौर फिलहाल खत्म होने वाला नहीं है. बोर्ड परीक्षा के तुरंत बाद हायर एजुकेशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम शुरू हो जाएंगे. भारत की 250 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) समेत कई नामी यूनिवर्सिटी में सीयूईटी परीक्षा स्कोर के जरिए ही एडमिशन मिलेगा.

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच होगी. सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही खत्म होने वाली है. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर एक्टिव लिंक पर अहम डिटेल्स के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं (CUET UG 2024 Registration). इसके बिना सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. जानिए सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें.

CUET UG Syllabus: बोर्ड परीक्षा के साथ सीयूईटी यूजी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सीयूईटी यूजी परीक्षा का सिलेबस बोर्ड परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है. 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे या दे चुके स्टूडेंट्स आसानी से इसकी तैयारी कर सकते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी किताबों से पूछे जाएंगे. अधिकतर बोर्ड में भी NCERT सिलेबस को ही फॉलो किया जा सकता है (NCERT Syllabus). ऐसे में बोर्ड परीक्षार्थियों को 12वीं के साथ या 12वीं के बाद इस एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

CUET UG 2024: सीयूईटी के लिए कैसा शेड्यूल बनाएं?
किसी भी परीक्षा की तैयारी अपने मन के हिसाब से नहीं की जानी चाहिए. सीयूईटी यूजी परीक्षा के साथ भी ऐसा ही है. नियमित तौर पर पढ़ाई करने से बेस्ट मार्क्स हासिल करने में मदद मिलती है. अगर आप इस माइंडसेट के साथ चलेंगे कि आज पढ़ाई कर ली, अब कल रेस्ट करेंगे तो सफलता की गारंटी कम हो जाएगी. पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल निर्धारित करें और हर विषय को बराबर समय दें. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो इस साल टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलना मुश्किल हो जाएगा.

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिवीजन कैसे करें?
सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए आप जो कुछ भी पढ़ें, उसे अगले दिन रिवाइज करने की आदत जरूर डालें. इससे पढ़ी हुई चीजें दिमाग में फिट हो जाती हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी करने के लिए आप मॉक टेस्ट (CUET Mock Test), पिछले सालों के पेपर व सैंपल पेपर का सहारा भी ले सकते हैं. इससे सीयूईटी यूजी एग्जाम पैटर्न (CUET UG Exam Pattern) और मार्किंग स्कीम (CUET UG Marking Scheme) को समझने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:
फिर बदल गया जेईई मेन सेशन 2 शेड्यूल! अब इस तारीख पर होंगे एग्जाम, नोट करें डेट

बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब जारी होगा? खत्म होगा लाखों छात्रों का इंतजार

Tags: CUET 2024, Entrance exams, University education

Source link