भाजपा अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है, दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही सीएम रेखा गुप्ता से लेकर पार्षद ज्योति अग्रवाल तक सभी एक्शन मोड में हैं। वैसे भी शकूर बस्ती विधानसभा से पार्षद ज्योति अग्रवाल जी जब से पार्षद बनी हैं, तब से ही वह रानी बाग, संत नगर और इनके आस-पास के इलाकों में बहुत ही जोर-शोर से काम कर रही हैं, चाहे इसके लिए उन्हें घंटों खड़े रहना पड़े। ज्योति अग्रवाल जी एक मेहनती पार्षद और नेता हैं, और यह भाजपा और संत नगर-रानी बाग क्षेत्र के लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि उन्हें ऐसी ईमानदार ज्योति अग्रवाल जी का साथ मिला है।इसी तरह उनके क्षेत्र के लोग भी कहते हैं कि ज्योति अग्रवाल जी जैसा पार्षद बहुत किस्मत वालों को ही मिलता है, रात हो या दिन ज्योति अग्रवाल जी हर किसी के साथ और हर किसी के सामने खड़ी रहती हैं और अपने क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करती हैं, अगर आज की खबरों पर गौर करें तो इस क्षेत्र के संत नगर सुधार सभा (आरडब्लूए ) अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुखा जी, उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता जी, क्षेत्रीय सचिव रमेश कायत जी, चेयरमैन गुलशन आनंद जी, उपाध्यक्ष कृष्ण दहिया जी, कैशियर राजीव तलवार, सचिव प्रवीण गुप्ता जी ने संत नगर की समस्याओं को दिखाने के लिए इस क्षेत्र का दौरा किया है। संत नगर की सीवरेज, वाटर सप्लाई, एनडीपीएल (बिजली विभाग) जैसी समस्याओं को दिखाया है और साथ ही संत नगर के निवासियों को संत नगर की समस्याओं को हल करने का वादा भी किया है और इसके लिए संत नगर के निवासियों ने ज्योति अग्रवाल जी और संत नगर की आरडब्लूए संत नगर सुधार सभा का विशेष रूप से धन्यवाद किया