क्या यह आईसी-814 कंधार अपहरण वेब सीरीज असली है या नकली?

मुझे समझ नहीं आता कि अनुभव सिन्हा जैसे समझदार फिल्मकार आखिर दिखाना क्या चाहते हैं और साबित क्या करना चाहते हैं, क्यों ऐसे लोग भारत में रहते हुए अभिव्यक्ति की आज़ादी का इतना फ़ायदा उठाते हैं। इनकी हिम्मत तो देखिए, जो सत्य घटना पर आधारित घटना के पन्नों से भी छल करने से नहीं कतराते। आखिर किस एजेंडे पर काम कर रहे हैं ये लोग, क्यों हर बार कोई ऐसा जख्म देने लगते हैं जिससे भारत के लोगों को तकलीफ़ हो, इतना कि अब नेटफ्लिक्स भी इस वेबसीरीज को लेकर बदलाव करने को तैयार हो गया है।

आइए हम आपको इस वेबसीरीज IC-814 कंधार अपहरण से जुड़ी कुछ सच्ची घटनाएं बताते हैं, उस विमान के पायलट देवी शरण ने उस समय क्या कहा था। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अनुभव सिन्हा ने इस वेबसीरीज में आतंकवादियों के बीच हिंदू किरदार शंकर और भोला को दिखाया है वह सरासर गलत है सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, उनके असली नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे। वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन (HuM) के सदस्य थे और यह समझ में नहीं आता है कि अनुभव सिन्हा ऐसी गलत सोच दिखाकर हिंदू (सनातन धर्म) के प्रति क्या कर रहे हैं और पायलट देवी शरण ने एक और बात बताई जो अनुभव सिन्हा ने वेबसीरीज में की है मैंने उन्हें बताया कि मैंने उस पाइपलाइन की मरम्मत नहीं की थी

जब भी किसी लेखक या निर्देशक के मन में कोई विचार आता है तो वो विचार तब तक उसका अपना होता है जब तक वो सार्वजनिक नहीं होता लेकिन जब कोई इतना जिम्मेदार लेखक या निर्देशक ऐसे विषय पर काम करता है जो एक सत्य घटना पर आधारित है तो ऐसी राय से पर्दा हटाने का क्या मतलब हो सकता है ये सीधे तौर पर अनुभव सिन्हा की मानसिकता को दर्शाता है कि ये सही है, ये सच है इसे दिखाने की बजाय वो इसे तोड़ मरोड़ कर हिंदुओं (संतानियों) के खिलाफ क्यों सामने लाते हैं अगर देखा जाए तो दिखेगा कि ऐसे लोगों की मानसिकता के कारण ही देश के हालात खराब होते हैं ये कहां तक ​​सही है या गलत ये आप लोग इस खबर को पढ़ने के बाद तय करें।