बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी हिंसा के चलते आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपनी जान बचाने के लिए देश छोड़ना पड़ा. आरक्षण के विरोध में आम जनता ने हिंसा शुरू कर दी थी. वो हिंसा पूरे बांग्लादेश में फैल गई और कई हत्याएं भी हुईं. हर जगह मारकाट मची हुई थी. और सबसे बड़ी घटना बांग्लादेश में हुई, जब लोगों ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया. शेख हसीना को किसी तरह अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. फिलहाल वो गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं और अजीत डोभाल शेख हसीना से मिलने गए हैं. बांग्लादेश में हुई इस घटना के बाद से भारत ने सीमाओं पर अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है और बांग्लादेश की सीमा को बंद कर दिया है. बांग्लादेश के जनरल वकार उज़-ज़मां का कहना है कि जल्द ही हालात काबू में आ जाएंगे और बांग्लादेश में नई सरकार बनेगी